आज के दौर में जिंदगी का कुछ भी नहीं पता। कब सांसें टूटकर बिखर जाएं कोई नहीं बता सकता। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से सामने आया है, जहां शादियां की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब हंसता-नाचता शख्स मौत के मुंह में चला गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कहते हैं कि मौत कब कहां आ जाए, किसी को कुछ नहीं पता। कब किस की सांसें थम जाए यह बस ऊपर वाला ही जानता है। ऐसा ही एक दिल को दहला देने वाली घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां शादी की खुशियों के बीच सब लोग सकते में रह गए कि आखिर ये हुआ कैसे? घटना बैतूल जिले के जामुनढाना ग्राम की है, जहां शनिवार रात को डीजे पर नाचते-नाचते एक व्यक्ति मौत के मुंह में समा गया। जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में डीजे पर नाचते-नाचते युवक की अचानक मौत हो गई। वो डीजे पर अच्छे से नाच रहा था इतने में वो जमीन पर गिरा गया, जिसके बाद कभी भी नहीं उठा। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद शहनाइयों के बीच घर में मातम पसर गया।
#बैतूल में डीजे की धुन पर नाच रहे युवक की डांस फ्लोर पर मौत, शादी समारोह में पसरा मातम
— Satya Tiwari (@SatyaTi50606386) January 23, 2022
मौत कब कहां आ जाए, इसके बारे में कोई नहीं कह सकता है। खुशियों के बीच दिल को झकझोर देने वाली ऐसी ही एक घटना बैतूल जिले के ग्राम जामुनढाना में शनिवार रात में सामने आई। #Madhya_Pradesh pic.twitter.com/LrnkPxia5M
बताया जा रहा है कि शादी की रात गांव का 28 साल का युवक अंतुलाल डीजे की नाचने में मस्त था। वो अकेला ही डीजे पर नाचता रहा और वहां मौजूद लोग उसका डांस वीडियो मोबाइल से बनाते रहे। इतने में ही कुछ ही देर बाद वो गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने सोचा कि या तो उसका चक्कर आए है या फिर नशे में होने की वजह से वो गिर गया। नशे में गिरने की एक्टिंग कर रहा होगा।

युवक के गिरने के बाद जब वो कोई हरकत नहीं करता दिखा तो वहां मौजूद लोगों के हाथ पांव फूल गए। लोगों ने आनन-फानन में पानी के छींटें उसके चेहरे पर मारे, लेकिन फिर भी वो वैसा का वैसा ही था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि हृदय गति रुक जाने से युवक की मौत हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- CG: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG: 2 जुलाई राजधानी रायपुर समेत प्रदेश बंद करने का आव्हान, व्यापारिक संगठनों का मिल रहा पूरा सहयोग, स्कूल बंद….
- पुरानी बस्ती क्षेत्र के अलग-अलग मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर नरेश साहू गिरफ्तार
- JOB ALERT 2022: छत्तीसगढ़ में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए 9600 पदों पर निकली सीधी भर्तियाँ, ऐसे करे आवेदन
- CG मौसम अलर्ट: भारी वर्षा को लेकर जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना