उर्फी जावेद से लेकर जेनिफर विंगेट तक, टीवी एक्ट्रेस ने भी टैटू बनवा रखा है। जो किसी को समर्पित है या फिर कुछ प्रेरणा देते हैं। तो आइए देखे इन टीवी एक्ट्रेस के टैटू
उर्फी जावेद
अपने अतरंगी फैशन के चलते चर्चों में रहने वाली उर्फी जावेद भी टैटू लवर है।


ऊर्फी ने अपनी बॉडी पर एक पत्ती जैसा टैटू बनवा रखा हैं।
जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने अपनी पीठ पर कंधे के पास एक टैटू बनवाया है। इसमें लिखा है हकुना माटाटा जिसका अर्थ है आराम से लो। साथ ही उन्होंने अपने बाएं पैर पर भी एक टैटू बनवाया है जिसे वह हर समय फ्लॉन्ट करती रहती हैं।

अनीता हसनंदानी

अनीता ने अपने पति रोहित रेड्डी के लिए एक टैटू बनवाया है। अनीता हसनंदानी रेड्डी ने सात साल पहले 2014 में अपनी पहली शादी की सालगिरह के दौरान टैटू बनवाया था। अनीता ने रोहित के शुरुआती अक्षर आर को अपनी बाईं कलाई पर लिखवाया है।

करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना भी टैटू की बेहद शौकीन हैं। उन्होनें अपनी मां के लिए टैटू बनवाया है। करिश्मा ने अपने हाथ में हिंदी में मा लिखा हुआ टैटू बनवाया है और हिप्स में भी एक टैटू बनवाया है

निया शर्मा

निया शर्मा ने भी टैटू बनवा रखा है। निया ने अपने हाथ में एक टैटू बनवाया है जिसका अर्थ एक अच्छा दिन है।
- आलिया भट्ट जल्द ही देने वाली है बच्चे को जन्म,खुद एक्ट्रेस ने किया प्रेगनेंसी कनफर्म्ड
- CG GOVTJOB 2022: होम गार्ड के लिए छत्तीसगढ़ में निकली 2000 से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन
- कुछ इस तरह होगा छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पैटर्न
- GOVTJOB 2022: अग्निवीर इंडियन नेवी के लिए निकली 40,000 से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन
- भारतीय नौ सेना ने 40 हज़ार से अधिक पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन