LPG Gas Home Delivery: देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य चीजों के बढ़ते दाम से लोग हलाकान हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ते दाम के साथ ही डीलरों के कमीशन में भी कटौती हुई है, जिससे वे भी परेशान हैं। यही हाल एलपीजी वितरकों का भी है, सरकार ने सिलेंडरों के बदले दिए जाने वाले कमीशन पर कैंची चला दी है, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है कि 1 जुलाई से सिलेंडर घर तक पहुंचाकर नहीं देंगे। मिली जानकारी के अनुसार आल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के बैनर तले जम्मू में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर एलपीजी वितरकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे पहले पहली जून को काले बैज पहन कर अपना विरोध जताएंगे और अगर उसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे पहली जुलाई से हाेम डिलीवरी को पूरी तरह से बंद कर देंगे।
कंपनियों ने हमारी तीन वर्ष से कमीशन नहीं बढ़ाई है जबकि इस समय में डीजल व पेट्रोल के दामों में 35 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि महंगाई भी काफी ऊपर पहुंच चुकी है। उनका कहना था कि नियमों अनुसार हर वर्ष कमीशन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। उनका कहना था कि इस महंगाई में इतनी कम कमीशन में उनके लिए डीलरशिप को चलाना महंगा हो रहा है। उन्हें अपनी डीलरशिप में काम कर रहे कर्मियों के वेतन, गाड़ियों का खर्चा, गोदाम का किराया, डीलरशिप कार्यालय का किराया, बिजली पानी का खर्च आदि निकालना पड़ता है जो काफी नहीं पड़ रहा।

जम्मू में पत्रकारवार्ता से पूर्व पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के अलावा तीन केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के एलपीजी वितरकों ने बैठक का आयोजन कर इस संदर्भ में अपनी रणनीति पर विचार किया। वहीं पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए फेडरेशन के महासचिव मनोज बी. नांगिया ने कहा कि तेल कंपनियां एलपीजी वितरकों को न्यूनतम वेतन मान, इंधन खर्च और गाड़ियों के रखरखाव के मुताबिक भी कमीशन नहीं दे रही हैं।
एलपीजी वितरकों ने पहाड़ी एवं अन्य दुर्गम इलाकों में होम डिलीवरी के लिए अतिरिक्त दाम तय करने की मांग करते हुए कहा कि इन इलाकों में श्रम और इंधन का खर्च बढ़ जाता है जिससे उनको मिलने वाली कमीशन पूरी नहीं पढ़ रही। फेडरेशन के महासचिव मनोज बी. नांगिया ने कहा कि एलपीजी वितरकों ने कोविड के बीच बेहतर काम किया है। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सप्लाई को जारी रखा जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सराहना की लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है।
- आलिया भट्ट जल्द ही देने वाली है बच्चे को जन्म,खुद एक्ट्रेस ने किया प्रेगनेंसी कनफर्म्ड
- CG GOVTJOB 2022: होम गार्ड के लिए छत्तीसगढ़ में निकली 2000 से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन
- कुछ इस तरह होगा छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पैटर्न
- GOVTJOB 2022: अग्निवीर इंडियन नेवी के लिए निकली 40,000 से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन
- भारतीय नौ सेना ने 40 हज़ार से अधिक पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन