छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीजीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2021-22 में उपस्थित हुए थे, वो सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई, 2022 को अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, रायपुर सहित पांच जिलों में आयोजित की जीएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों के माध्यम से सीजीपीएससी राज्य सेवा मेन्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन्स एडमिट कार्ड 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
अब, अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
राज्य सेवा मेन्स एडमिट कार्ड 2021 खुल जाएगा।
मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखाना चाहिए कि एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरण तथ्यात्मक रूप से सही है और वर्तनी की गलतियां नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी और 30 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई थी। विभिन्न विभागों में कुल 171 पदों पर भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
- CG: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG: 2 जुलाई राजधानी रायपुर समेत प्रदेश बंद करने का आव्हान, व्यापारिक संगठनों का मिल रहा पूरा सहयोग, स्कूल बंद….
- पुरानी बस्ती क्षेत्र के अलग-अलग मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर नरेश साहू गिरफ्तार
- JOB ALERT 2022: छत्तीसगढ़ में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए 9600 पदों पर निकली सीधी भर्तियाँ, ऐसे करे आवेदन
- CG मौसम अलर्ट: भारी वर्षा को लेकर जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना