रायपुर-केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल सहित LPG सिलेंडर के कीमतों में कटौती की है।
राज्य सरकार प्रदेशवासियों को महंगाई से निजात दिलाने बड़ी राहत देने जा रही है। केन्द्र के बाद अब राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौति करने जा रही हैै। केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को कम किया है। जिसके चलते राज्य में पेट्रोल के 101.44 पर आ गया है। वहीं डीजल 95.46 पैसा है।
आपको बता दें कि भूपेश सरकार ने पहले भी लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किये थे। राज्य सरकार एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने जा रही है। इसके संकेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दे दिये हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि यूपीए सरकार में जो एक्साइज ड्यूटी लिया जाता था। वहीं लिया जाना चाहिए।
भारत सरकार ने पहली बार 4% शेष लगाया है। उसे समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पड़ोसी राज्य का अध्ययन कर रहे हैं। जिसके बाद आवश्यकता पड़ने पर प्रदेशवासियोें को राहत पहुंचाने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
- CG: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- CG: 2 जुलाई राजधानी रायपुर समेत प्रदेश बंद करने का आव्हान, व्यापारिक संगठनों का मिल रहा पूरा सहयोग, स्कूल बंद….
- पुरानी बस्ती क्षेत्र के अलग-अलग मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर नरेश साहू गिरफ्तार
- JOB ALERT 2022: छत्तीसगढ़ में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए 9600 पदों पर निकली सीधी भर्तियाँ, ऐसे करे आवेदन
- CG मौसम अलर्ट: भारी वर्षा को लेकर जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना