छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में NH-30 में गुरुवार की रात हाइवा वाहन और स्कार्पियो की जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में स्कार्पियो सवार 1 युवक की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को चारामा के अस्पताल लाया गया है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार होकर 5 लोग चारामा से जगदलपुर की तरफ पार्टी के बाद लौट रहे थे। झिपाटोला के पास विपरीत दिशा से आ रही हाइवा वाहन से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। हादसा होते देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने इस हादसे की सूचना फौरन चारामा पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे जवानों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चाराम अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 लोग फोर्स में है जो हाल ही में छुट्टियों में घर आए हुए थे। दोस्तों के साथ पार्टी के लिए गए हुए थे। घर लौटते समय हादसा हो गया। इधर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- सड़क हादसे में पूर्व विधायक की मौत, SUV कार के उड़े परखच्चे
- CG ब्रेकिंग: 6% DA बढाने पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति, पढ़िए पूरी खबर
- RAIPUR: तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा खाकी को राखी कार्यक्रम आयोजन शहर के हर थानों में हुआ
- कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर के 4300 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, 30 अगस्त तक करें आवेदन
- CG: तीन निरीक्षकों का हुआ तबादला, पुलिस महानिदेशक ने जारी किए आदेश